• international
  • अनोखा अविष्कार, न पेट्रोल भरवाने की जरूरत न चार्ज करने की, सिर्फ एक बार में 1500 किमी. से भी ज्यादा का कर सकते हैं सफर तय, आ गई जबरदस्त कार

अनोखा अविष्कार, न पेट्रोल भरवाने की जरूरत न चार्ज करने की, सिर्फ एक बार में 1500 किमी. से भी ज्यादा का कर सकते हैं सफर तय, आ गई जबरदस्त कार

3 years ago
444

कार कंपनी ने अपनी सोलर इलेक्ट्रिक कार का एक प्रोटोटाइप पेश किया है। कंपनी ने इस कार का नाम Aptera Paradigm रखा है। कंपनी ने इस कार में चार की बजाय तीन पहिए दिए हैं। यह कार डिजाइन में एक Sci-Fi फिल्म के मॉडल की तरह दिखती है। Aptera Paradigm केवल 3.5 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है। इसकी Ka की अधिकतम गति 177 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो कि इलेक्ट्रिक कार के मामले में काफी अच्छा है। इस कार में 25.0 kW से लेकर 100.0 kW तक की बैटरी है।

एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 1,600 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है। कंपनी ने Aptera Paradigm के लिए प्री-ऑर्डर बिक्री शुरू की जिसमें कार 24 घंटे से भी कम समय में सोल्ड हो गई।

इस कार की छत सहित कई अलग-अलग हिस्सों में सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिसके इस्तेमाल से यह कार बैटरी चार्ज करती है। विनम्र को इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में नया दावेदार माना जाता है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़