- Home
- international
- अजब गजब, यहां समोसा खाने पर मिलती है भयानक सजा, जाने इसके पीछे की वजह
अजब गजब, यहां समोसा खाने पर मिलती है भयानक सजा, जाने इसके पीछे की वजह
धरती पर एक ऐसी जगह है, जहां लोग गलती से भी समोसा नहीं खा सकते हैं। यहां समोसा पूरी तरह से बैन है।
सोमालिया एक ऐसा देश है, जहां कोई भी गलती से समोसा नहीं खा सकता है। दरअसल, यहां पर समोसा इसकी शेप की वजह से बैन है। बता दें कि समोसा त्रिकोण के शेप का होता है।
सोमालिया का एक चरमपंथी समूह मानता है कि समोसे का त्रिकोणीय रूप क्रिश्चियन कम्यूनिटी के करीब है। वह उनके पवित्र चिन्ह से मिलता है। चूंकि वह इस चिन्ह को सम्मान देते हैं। इस कारण सोमालिया में समोसा प्रतिबंधित किया गया है।
बता दें कि सोमालिया के लोग समोसा बनाने, खरीदने तथा खाने पर सजा के हकदार होते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सोमालिया में समोसा इसलिए प्रतिबंधित है, क्योंकि यहां भुखमरी से मरे जानवरों का मीट समोसे में इस्तेमाल किया जाता था।
इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि सोमालिया में समोसे को आक्रामकता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसे पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।