- Home
- international
- दुनिया में एक जगह ऐसा भी जहां नही है कोई नियम-कानून, यहां किसी को रहने के लिए नही देना पड़ता किराया-भाड़ा, न ही कोई टैक्स चुकाना पड़ता, जैसा मन होता है, वैसे घूमते-टहलते रहते हैं







दुनिया में एक जगह ऐसा भी जहां नही है कोई नियम-कानून, यहां किसी को रहने के लिए नही देना पड़ता किराया-भाड़ा, न ही कोई टैक्स चुकाना पड़ता, जैसा मन होता है, वैसे घूमते-टहलते रहते हैं

अमेरिका के कैलिफोर्निया में मौजूद इस जगह पर कोई नियम-कानून काम नहीं करता और न ही सरकार नाम की कोई चीज़ है. यहां पर ज्यादातर वही लोग मौजूद हैं, जो कानून से बचना चाहते हैं या फिर वे किसी मानसिक समस्या से पीड़ित हैं. इस जगह पर बंदूकें और ड्रग्स आम बात हैं क्योंकि इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक चैनल 5 के लिए डॉक्यूमेंट्री बना रहे बेन फोगले इस शहर में पहुंचे थे. उनका कहना है कि रेगिस्तानी इलाके में बने इस शहर में न तो पानी की कोई व्यवस्था है और न ही गैस और बिजली की. दूसरे विश्व युद्ध के वक्त अमेरिकी सैनिकों ने ट्रेनिंग के लिए ये जगह बनाई थी, जिसे साल 1956 में तोड़ दिया गया था. ये मलबे में तब्दील हो गई जगह थी, जिसे धीरे-धीरे घुमक्कड़ों और पूर्व सैनिकों ने रहने की जगह बना ली. यहां रहने वाले लोग सामाजिक रूप से दुनिया से कटे हुए हैं.
बेन फोगले के मुताबिक इस जगह को लोगों को दुनिया से कुछ लेना-देना ही नहीं है. उनके पास न तो कोई घड़ी है, जिससे वे समय देख सकें, न ही कोई कैलेंडर, जिससे उन्हें दिन-साल या महीना पता चल सके. वे टीवी भी नहीं रखते, जिसेस उन्हें दुनिया की खबर लग सके. उनका जैसा मन होता है, वैसे घूमते-टहलते रहते हैं. कई लोग तो अजीबोगरीब कपड़े पहने रहते हैं. कई लोग ऐसे हैं, जो यहां अपराध करके भाग आए हैं, तो कुछ लोग वो करने यहां आते हैं, जो आम दुनिया में वे नहीं कर सकते. कुल मिलाकर उनकी दुनिया आज़ाद है, लेकिन कानून न होना यहां की सबसे बड़ी कमी है.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़