• international
  • अजब गजब- इस इंसान का शौक ऐसा था कि 11 लाख रुपए खर्च कर बना कुत्ता, दिखता है हुबहू… देखें वीडियो

अजब गजब- इस इंसान का शौक ऐसा था कि 11 लाख रुपए खर्च कर बना कुत्ता, दिखता है हुबहू… देखें वीडियो

3 years ago
418

जापान के एक शख्स के कुत्ता बनने की शौक ने सबको चकित कर दिया है। जापान के रहने वाले टोको अब कुत्ता बन चुका है। इंसान से कुत्ता बने टोको ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है। जो अब चर्चा का विषय बन चुका है।

दरअसल, टोको का बचपन से ही सपना था कि वो कुत्तों वाली जिंदगी जिए। जापान की एक प्रोफेशनल एजेंसी जेपेट वर्कशॉप कंपनी ने टोको को कूली , जो एक कुत्ते की नस्ल है, में बदल दिया है।

शख्स को कुत्ता बनने का शौक इतना चढ़ा कि उसने इसके लिए 11 लाख (करीब 2 मिलियन जापानी येन) रुपए खर्च कर दिए। इतने रुपए में शख्स ने ऐसा कॉस्ट्यूम तैयार कराया, जिसे पहनकर वो एकदम कुत्ते जैसा दिखता है। इस कॉस्ट्यूम में उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक कुत्ते वाले कॉस्ट्यूम को तैयार करने में 40 दिन का समय और बहुत ज्यादा मेहनत लगा है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़