- Home
- international
- 37 हज़ार फीट की ऊंचाई पर प्लेन में ही सो गए पायलट, 25 मिनट तक हवा में ही घूमता रहा विमान, जाने उसके बाद क्या हुआ







37 हज़ार फीट की ऊंचाई पर प्लेन में ही सो गए पायलट, 25 मिनट तक हवा में ही घूमता रहा विमान, जाने उसके बाद क्या हुआ

एविएशन हेराल्ड के मुताबिक सूडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा जा रहे इथोपियन एयरलाइंस के दो पायलट विमान उड़ाते उड़ाते सो गए. लगभग 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए विमान में पायलट जब सो गए तो उन्होंने गंतव्य हवाई अड्डे पर विमान को लैंड भी नहीं करवाया. जिसके बाद एविएशन डिपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि विमान हवा में इधर से उधर क्यों घूम रहा है. इस बीच एटीसी ने कई बार चालक दल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकामयाब रहे. अंततः ऑटोपायलट के डिस्कनेक्ट होने के बाद जोर से बजने वाली डिस्कनेक्ट वेलर की आवाज से पायलट जाग गए. इसके बाद चालक दल ने FL370 पर रनवे को पार करने के लगभग 25 मिनट बाद रनवे 25L पर सुरक्षित लैंड करवाया. इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विमानन विश्लेषक एलेक्स मैकेरास ने ट्वीट पर ट्वीट करके इस घटना के लिए पायलट की थकान को जिम्मेदार ठहराया है.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़