• international
  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की जीत लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन इस जीत से भारत पर क्या असर पड़ेगा, ये बात दिलचस्प है,

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की जीत लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन इस जीत से भारत पर क्या असर पड़ेगा, ये बात दिलचस्प है,

4 years ago
344

जो बाइडेन, बराक ओबामा की सरकार में उपराष्ट्रपति के पद पर थे. साथ साथ बतौर सीनेटर भी जो बाइडेन भारत से सीधे संपर्क में रह चुके हैं, वो पूरी तरह से इस क्षेत्र में बिल्कुल नए नहीं है ।

भारत को लेकर बाइडेन के पूराने बयान ?

बाइडेन ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बाद मानवाधिकार के मसले पर, साथ ही नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर भारत में हुए प्रदर्शन पर जो बाइडेन और कमला हैरिस मुखर रहे हैं. दोनों ही भारत सरकार के रुख की आलोचना की थी, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि सिर्फ कुछ टिप्पणी से बाइडेन की पूरी विदेश नीति को समझा नहीं जा सकता ।

क्या ट्रंप के द्वारा लिए गए विवादित फैसलों को सुधार सकते हैं बाइडेन ?

बाइडेन ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में H1B वीजा के मसले पर नरम रुख अपनाने का वादा किया है, इसके अलावा जो बाइडेन फिर से पेरिस एग्रीमेंट पर साइन करने की बात कह रहे हैं.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़