- Home
- international
- चीन फिर चल रहा नई चाल, भारत की बढ़ेगी टेंशन
चीन फिर चल रहा नई चाल, भारत की बढ़ेगी टेंशन
4 years ago
301
0
चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर एक नया बांध बनाने की योजना बना रहा है. अगर यह बांध का निर्माण हो गया तो अरुणाचल प्रदेश के साथ साथ आसपास के भी राज्यों में दिक्कत बढ़ेगी. क्योंकि ये बांध भारतीय सीमा के काफी नजदीक बनाया जाएगा. जिस इलाके में यह बांध बनाया जाएगा वह ब्रह्मपुत्र नदी का निचला इलाका है. यानी यहां पर पानी का बहाव काफी तेज रहता है. ये भी कहा जा रहा है कि यह बांध चीन के सबसे बड़े थ्री-जॉर्ज डैम के बराबर होगा यानी इसकी ऊंचाई करीब 181 मीटर और लंबाई करीब 2.33 किलोमीटर के आसपास होगी.
हालाकि चीन ने सिर्फ इस बात की घोषणा की है कि यह बांध बनाया जाएगा. लेकिन इसके बजट को लेकर चीन ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. अब चीन क्या कदम उठता है यह दिखाना होगा तब तक भारत को चौकन्ना रहना होगा ।