- Home
- international
- ओसामा का खास और भरोसेमंद आतंकी हुआ रिहा, कोरोना था कारण
ओसामा का खास और भरोसेमंद आतंकी हुआ रिहा, कोरोना था कारण
4 years ago
166
0
ओसामा बिन लादेन के बेहद करीबी माने जाने वाले आदिल अब्दुल बारी को अमेरिका ने जेल से रिहा किया है. यह आतंकी न्यू जर्सी जेल में बंद था तथा वो अब यूनाइटेड किंगडम पहुंच चुका है. उस पर पूर्वी अफ्रीका में अमेरिका की एंबेसी को बम से धमाके करने का गंभीर आरोप है जो अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले से पहले अलकायदा का अमेरिका पर सबसे बड़ा हमला माना जाता था.
न्यूयॉर्क के सीनियर जज ने बताया कि बढ़ते वजन के चलते आदिल को कोरोना वायरस होने का खतरा था. इसलिए उसे रिहा कर वापस ब्रिटेन भेज दिया गया है.
आदिल के वकीलों ने बताया कि वो आदिल अब अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में शांत जीवन जीना चाहता है. ऐसा भी माना जा रहा है कि आतंकी के वापस ब्रिटेन आने पर इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हो सकते हैं.