- Home
- international
- कोरोना के नियम तोड़ने के लिए “मौत की सजा”
कोरोना के नियम तोड़ने के लिए “मौत की सजा”
कोरोना की नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कोरिया में सख्त कदम उठाये जा रहें हैं। ऐसे लोगों को स्पेशल क्रिमिनल कहा जाएगा और इनके लिए बंदी शिविर या डिटेंशन कैंप खोल दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, इन हाई सिक्योरिटी कैंप्स को उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने ही खोलने की इजाजत दी थी।
नॉर्थ कोरिया वर्कर्स पार्टी ने एक नई नीति बनाई है जिनमें क्वारनटीन के नियमों को तोड़ने वालों को खास तरह का अपराधी कहा जाएगा और इन्हें पॉलिटिकल क्राइम का दोषी माना जाएगा।
इसे कैंप 17 नाम दिया गया है और मिनिस्ट्री ऑफ सोशल सिक्योरिटी ने इस कैंप को बनवाया है। एक लोकल सोर्स ने सन न्यूज को बताया कि इस कैंप की लोकेशन कोयले की खदान के पास स्थित है। यह पहले ऐसे ही एक पॉलिटिकल डिटेंशन कैंप के लिए वर्क साइट हुआ करती थी। इसके अलावा भी कुछ कैंप बनाए गए हैं।
इस कैंप में लोगों को बहुत कठिन यातनाएं दी जा रही हैं और उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है। सोर्स के मुताबिक, अगर कोई शख्स रनिंग करते हुए बेहोश हो जाता है तो जितना समय ग्राउंड पर बेहोश होने में बिताया है उसका दस गुणा ज्यादा दौड़ना पड़ता है। इससे पहले दिसंबर में एक ही दिन 53 लोगों को इस कैंप में लाया गया था जिसमें से 6 लोगों की अगले दिन मौत हो गई।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)
ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़