- Home
- international
- 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई भारत की ‘The Night Manager’
52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई भारत की ‘The Night Manager’
2 months ago
92
0
न्यूयॉर्क में आयोजित 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स ने 2023 में अमेरिका के बाहर बने बेहतरीन टीवी प्रोग्राम्स को सम्मानित किया। भारतीय कॉमेडियन और एमी विजेता वीर दास द्वारा होस्ट इस कार्यक्रम में 21 देशों के 14 श्रेणियों में नॉमिनीज शामिल थे। भारत की ‘The Night Manager’ (अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला) ड्रामा सीरीज कैटेगरी में मजबूत दावेदार रही, लेकिन पुरस्कार Apple TV की ‘Drops of God’ ने जीता। इस फ्रेंच-अमेरिकन-जापानी प्रोडक्शन ने परिवार, विरासत और ट्रॉमा की कहानी को बेहद खूबसूरती से पेश किया।