अंतराष्ट्रीय न्यूज़

4 years ago
259

●अपराध : इंसानियत को शर्मसार करने वाला समाचार
●16 साल बाद महिला कैदी को ‘मौत’ की सज़ा
●अमेरिका कोर्ट ने सुनाई सज़ा
●67 साल बाद पहला मौका, जब किसी महिला कैदी को दी जायेगी ‘मौत’ की सज़ा
●पेट चीरकर चुराया ‘बच्चा’.

●अमेरिका । वाशिंगटन । अमेरिका* राज्य केनसास की रहने वाली लीज़ा मोंटगोमरी महिला ने एक गर्भवती महिला की हत्या कर उसके गर्भ से बच्ची को निकाल कर फरार हो गई थी.
यह मामला 16 साल पुराना है. 16 दिसम्बर 2004 को लीजा मोंटगोमेरी एक कुत्ते को गोद लेने के लिए कैनवास के मेलबर्न में स्थित अपने घर से लगभग 170 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम मिसूर क़स्बे के रहवासी,23 वर्षीय कुत्ता विक्रेता ‘बॉबी’ जो सीटनेट के घर गई । जहां उसने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ।
इस महिला के अंदर हैवानियत का इतना भूत सवार था,मर चुकी सिटनेट का पेट चीरकर, उससे बच्ची को निकाला औऱ फरार हो गई । पुलिस ने अगले दिन ही उसे पकड़ लिया और नवजात शिशु को छुड़ा लिया, वह बच्ची आज़ 16 साल की हो गई, जिसका नाम
विक्टोरिया है.
इस महिला को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन के राष्ट्रपति बनने के 8 दिन पहले ही ‘मृत्यु दंड’ दिया जायेगा.

【 साभार समाचार,’छत्तीसगढ़ आसपास’न्यूज़ डेस्क से. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़, इंडिया. 】

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़