- Home
- international
- 1.5 लीटर वोदका पीने के बाद हो गई 60 साल के बुजुर्ग की LIVE मौत
1.5 लीटर वोदका पीने के बाद हो गई 60 साल के बुजुर्ग की LIVE मौत
4 years ago
244
0
60 वर्ष के एक बुजुर्ग ने यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा शराब पीने की प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और उसे निभाने के लिए 1.5 लीटर वोदका पी ली. लाइव स्ट्रीमिंग पर दर्शक उनकी मौत को देखकर हैरान हो गए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दादाजी’ नाम से प्रसिद्ध रूसी व्यक्ति को एक Yoububer द्वारा इस चैलेंज के लिए पैसे की पेशकश की गई थी. इस प्रकार के किसी प्रतिस्पर्घा को ‘थ्रैश स्ट्रीम’ या फिर ट्रैश स्ट्रीम ’ कहा जाता है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों की माने तो वह रूसी व्यक्ति 60 वर्षीय यूरी दुशेकिन था. उसे एक YouTuber ने पैसे के बदले में शराब या गर्म सॉस खाने चुनौती दी थी.
रूसी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते स्मोलेंस्क शहर में हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है.