- Home
- international
- दुनिया में पहली ऐसी बच्ची का जन्म हुआ जिसके शरीर में डेवलप हुआ है Corona एंटीबॉडी
दुनिया में पहली ऐसी बच्ची का जन्म हुआ जिसके शरीर में डेवलप हुआ है Corona एंटीबॉडी
कोरोना वायरस के संकट के इस दौर में एंटीबॉडी के साथ दुनिया की पहली बच्ची का जन्म हो गया है. डॉक्टरों ने बताया है कि एक महिला ने कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी के साथ बच्ची को जन्म दिया है. इस महिला को गर्भावस्था के दौरान ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी. हालांकि, इस बच्ची में कोरोना वायरस के खिलाफ यह एंटीबॉडी किस तरह से काम करता है, यह अब भी शोध का विषय है.
खबर के मुताबिक, मां को मॉडर्ना की वैक्सीन की पहली खुराक तब मिली थी, जब वह 36 सप्ताह की गर्भवती थी. मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लेने के तीन सप्ताह बाद इस महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य और तंदरुस्त लड़की को जन्म दिया है.
बच्ची के जन्म के तुरंत बाद लिए गए ब्लड सैंपल में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी की उपस्थिति का पता चला है.
डॉक्टरों ने बताया कि महिला विशेष रूप से बच्चे को स्तनपान करा रही है. उसे 28 दिन के टीकाकरण प्रोटोकॉल समय के अनुसार वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली.
इससे पहले किये गये रिसर्च में ये बातें सामने आईं थीं कि कोरोना से उबरी मां के भ्रूण में गर्भनाल के जरिए एंटीबॉटी पास कराना काफी मुश्किल है, मगर इस रिसर्च ने यह बताया है कि मां को वैक्सीन के जरिए बच्चे में एंटीबॉडी तैयार की जा सकती है.
हालांकि, अब भी इस पर और शोध करना बाकी है.