सरकारी बैंकों में 7855 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएशन पास जल्द करें अप्लाई
बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से क्लर्क के पद पर बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इस वैकेंसी (IBPS Clerk Recruitment 2021) के माध्यम से कौन 7855 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
आईबीपीएस की ओर से क्लर्क के पद पर जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 अक्टूबर 2021 से शुरू हो रही है. इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 27 अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया है. वही एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है. इस वैकेंसी के लिए टीईटी ट्रेनिंग नवंबर महीने में होगी वही ऑनलाइन एग्जाम दिसंबर 2021 में हो सकती है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के माध्यम से वैकेंसी की पूरी डिटेल हासिल कर लेनी चाहिए.
फिर से नहीं करना है आवेदन,
आईबीपीएस ने इससे पहले बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई 2021 को अधिसूचना (सं.CRP Clerk-XI 2022-23) जारी करते हुए शुरू की थी, जो कि 1 अगस्त 2021 तक चली थी. जुलाई विज्ञापन में संस्थान द्वारा कुल 5858 क्लर्क पदों पर भर्ती आवेदन आमंत्रित किये गये थे. हालांकि, आईबीपीएस ने आज, 7 अक्टूबर 2021 को जारी फ्रेश विज्ञापन में रिक्तियों की संख्या को बढ़ाकर 7855 कर दिया है. साथ ही, आईबीपीएस ने घोषणा की है कि जिन उम्मीदवारों ने जुलाई विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन किया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. इस वैकेंसी के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कौन कर सकता है आवेदन,
आईबीपीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वही मेघवालों की उम्र 20 साल से अधिक और 28 साल से कम होनी चाहिए. आवेदकों की उम्र की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी. वैकेंसी संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें. इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर जाएं.
इन बैंकों में मिलेगी नौकरी,
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 11 बैंक परीक्षा में भाग लेंगे. ये बैंक हैं- बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक.