रक्षा मंत्रालय में इस पद पर निकली भर्तियां, अभी करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय (नौसेना) ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, पेंटर, कारपेंटर सहित विभिन्न अपरेंटिस पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपरेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की शुरुआत हो चुकी है, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2021 है. आखिरी तारीख के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. भर्ती अभियान नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम में कुल 275 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
अपरेंटिस (Apprentice) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ SSC / मैट्रिक / 10वीं कक्षा होनी चाहिए और 65 प्रतिशत अंकों के साथ ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 1996 से 1 अप्रैल 2008 के बीच होना चाहिए. नौसेना नागरिक / रक्षा कर्मचारी के बच्चों को एक अतिरिक्त मिलेगा आयु में दो वर्ष की छूट आईएचक्यू/एमओडी (नौसेना) के अनुमोदन के अधीन है.
रक्षा मंत्रालय के अधिसूचना के अनुसार, चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किया जाएगा. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप प्रकार की होगी जिसमें 50 प्रश्न (मैथ के 20, जनरल साइंस के 20, जनरल नॉलेज के 10) होंगे, प्रत्येक प्रश्न में डेढ़ (1½) अंक होंगे. लिखित परीक्षा की योग्यता के क्रम में उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. विभिन्न आरक्षण श्रेणियों और ट्रेडों में. साक्षात्कार संबंधित ट्रेड में उम्मीदवारों के तकनीकी कौशल पर आधारित है.