स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1226 पदों पर निकली बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 1226 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए अभ्यर्थी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर 29 दिसंबर तक आवेदन कर सकता है।
पदों की संख्या – 1226
सीबीओ रेग्युलर वैकेंसी – 1100 पद
एसबीआई सीबीओ बैकलॉग वैकेंसी – 126 पद
एसबीआई बैंक में कुल खाली पदों की संख्या – 1226
परीक्षा में सफल होने पर अभ्यर्थी को 36,000 रुपये हर महीने सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही नियमों के अनुसार D.A, H.R.A / लीज रेंटल, C.C.A, मेडिकल और अन्य भत्ते के लिए अभ्यर्थी पहले महीने से ही पात्र होगा।
आयु सीमा- 21 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क- जनरल, ओबीसी या ईड्ब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।
चयन की प्रक्रिया- अभ्यर्थी का चयन रिटन एग्जाम, स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटन एग्जाम अगले साल जनवरी में होने की संभावना है। हालांकि, एग्जाम के एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी कर दिए जाएंगे।
कैसे करे आवेदन- इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जा कर परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करनी होगी उसके बाद दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।