10वी पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सेना में ग्रुप सी के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
भारतीय सेना ने पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Army Group C Recruitment 2021 के लिए विज्ञापन जारी होने के 28 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में कारपेंटर के 1 पद, कुक के 6 पद, वॉशरमैन के 1 पद और टेलर के 1 पद सहित कुल 8 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। कारपेंटर और कुक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, वॉशरमैन और टेलर पदों के लिए उम्मीदवारों को लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय सेना में ग्रुप सी के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल / ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार Punjab Regimental Centre Group C Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज कमांडेंट, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट, पिन कोड – 829130 (झारखंड) को रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से तय समय के अंदर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।