छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षको और अन्य पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के डीईओ एवं सदस्य सचिव स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल प्रबंधन समिति खरवत ने बताया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों हेतु प्रतिनियुक्ति किया जाना है। तदानुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल खरवत, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में व्याख्याता, शिक्षक, प्रधानापाठक पू.मा.शा., प्रधानापाठक प्रा.शा., सहायक शिक्षक एवं गैर शिक्षकीय रिक्त पदों पर जिला अंतर्गत कार्यरत विभागीय नियमित व्याख्याता, व्याख्याता एल.बी., शिक्षक, शिक्षक एल.बी. प्रधानापाठक पू.मा.शा., प्रधानापाठक प्रा.शा., सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक एल.बी. जो विज्ञापित पद के अनुरूप शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता रखते हैं तथा गैर शिक्षकीय पदों हेतु आवश्यक शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता रखने वाले शिक्षक, कर्मचारी निर्धारित प्रारूप में आवेदन दिनांक 18 अप्रैल 2022 को सांय 5.30 बजे तक कार्यालयीन में अवधि में आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा विज्ञप्ति में निहित शर्तों के अधीन योगयताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता हैं।
निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा। उन्होनें ने बताया कि शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्त से किये जाने हेतु वाक इन इन्टरव्यू दिनांक 21 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक प्रात: 10:30 बजे से शासकीय जिला ग्रंथालय पोस्ट ऑफिस के बगल में बैकुण्ठपुर कोरिया जिला में आयोजित होगा। आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
प्रतिनियुक्ति से पदों की पूर्ति शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय कुल 27 पदों पर भर्ती किया जाना हैं। जिनमें व्याख्याता हिन्दी 01, व्याख्याता अंग्रेजी 01, व्याख्याता गणित 02, व्याख्याता रसायन 01, व्याख्याता जीव विज्ञान 01, व्याख्याता इतिहास 01, व्याख्याता अर्थशास्त्र 01, व्याख्याता वाणिज्य 02, प्रा0पा पूर्व मा0शाला 01, शिक्षक अंग्रजी 01, शिक्षक हिन्दी एवं संस्कृत 01, शिक्षक गणित 01, प्रा0पा0 प्राथ. शाला 01, सहायक शिक्षक कला 01, सहायक शिक्षक विज्ञान 01, सहायक शिक्षक गणित 01, व्यायाम शिक्षक 01 ग्रंथपाल 01, प्रयोगशाला सहायक रसायन 01, प्रयोगशाला जीव विज्ञान 01, सहायक ग्रेड दो लेखापाल 01, सहायक ग्रेड तीन 02, भृत्य 01, चौकिदार 01 के पदों पर भर्ती की जा रही हैं।