छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट में 304 पदों पर हो रही भर्ती, 18 अप्रैल अंतिम तिथि
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे, युवाओं के लिये अच्छी खबर है। 15 वे वित्त आयोग के हेल्थ ग्रांट के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चिन्हाकित 76 शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में विभिन्न मानव संसाधन की भर्ती हेतु स्वीकृति उपरांत कुल 304 संविदा पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए ऑफलाइन आवेंदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 तक रखी गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों से संबंधित आवश्यक अहर्ताओं को पढ़कर पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद नाम पदों की संख्या
स्टॉफ नर्स – 76
एम पी डब्लू ( M ) – 76
जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट – 76
वर्ग 4 – 76
कुल पद – 304
महत्वपूर्ण तिथि
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 18/04/2022, सायं 5:30 बजे तक
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
स्टॉफ नर्स – बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग उत्तीर्ण या जीएनएम उत्तीर्ण के साथ छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन
एम पी डब्लू ( M ) – जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट – 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और एक वर्ष का कंप्यूटर में डिप्लोमा।
वर्ग 4 – दसवीं कक्षा उत्तीर्ण।
वेतनमान
स्टॉफ नर्स – 16,500/-
एम पी डब्लू ( M ) – 14000/-
जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट – 12000/-
वर्ग 4 – 10,000/-
आवेदन शुल्क
एसटी/एससी/दिव्यांग/महिला – 100/-
ओबीसी – 200/-
सामान्य – 300/-
आवेंदन कैसे करें
उम्मीदवार को आवेंदन पत्र भरकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर में ऑफलाइन माध्यम से रेजिस्टर पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से समय सीमा के पहले जमा कर सकते है।