पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकेंसी
पोस्ट ऑफिस ने बड़ी संख्या में जॉब निकाली है, जिसमें इस बार ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देश में करीब 38,926 रिक्त पद भरे जाएंगे।
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स के पास 5 जून 2022 तक का समय है। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट का 10वीं पास होना जरूरी है और आवेदक की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। 18 साल के कैंडीडेट्स इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं।
इस भर्ती के तहत कैंडीडेट्स का चयन ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक (Dak Sewak) के लिए किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के तहत किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी, बल्कि एक मेरिट लिस्ट बनाकर कैंडीडेट्स का चुनाव कर लिया जाएगा।
ब्रांच पोस्टमास्टर को 12,000 रुपए सैलरी और असिस्टेंट पोस्टमास्टर/ डाक सेवक को 10,000 रुपए सैलरी मिलेगी। जनरल कैंडीडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे, वहीं अन्य कैटेगरी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट पर रजिस्टर बटन को दबाएं।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
स्टेप 4- पेमेंट करें।
स्टेप 5- स्कैन कॉपियों को अपलोड करें।
स्टेप 6- फॉर्म सबमिट कर दें।