पशु सहायक चिकित्सक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
3 years ago
223
0
छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग द्वारा पशु सहायक चिकित्सक के 74 पदों पर सीधी भर्ती की प्रकिया शुरू कर रहा है। आयोग द्वारा इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन 25 मई से 23 जुन के बीच लिए जाएंगे।
ऑनलाईन आवेदन में कोई त्रुटि होने पर त्रुटि सुधार का कार्य 24 जुन से 28 जुन तक किया जा सकेगा, इसके लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए आयोग को चुकाने होंगे, परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम व 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए पर छत्तीसगढ़ के मुल निवासियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है राज्य के मुल निवासियों के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क जबकि राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित की गई है।