■31 जुलाई कालजयी साहित्यकार, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती पर विशेष- ■डॉ. नलिनी श्रीवास्तव.
3 years ago
445
0
【 स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक महात्मा गांधी के आव्हान पर परतंत्रता और सामाजिक जड़ता के विरुद्ध रोशनी जगाने वाले कालजयी लेखक मुंशी प्रेमचंद ने 300 कहानियां और 15 उपन्यास लिखे. भिलाई-छत्तीसगढ़ की डॉ. नलिनी श्रीवास्तव द्वारा लिखित लेख ‘प्रेमचंद लोकप्रिय क्यों ?’ ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के पाठकों के लिए प्रस्तुत है. साहित्य ऋषि पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की साधना परम्परा को उनकी नातिन डॉ. नलिनी श्रीवास्तव आगे बढ़ा रही हैं. हर्ष का विषय यह है कि डॉ. नलिनी श्रीवास्तव को आज़ एक प्रमुख समारोह में ‘अगासदिया-2021 सम्मान’ भी दिया जा रहा है. डॉ. नालिनी श्रीवास्तव हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी की प्रसिद्ध कथाकारा हैं, उन्होंने डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी साहित्य का संपादन भी किया है जो ‘वाणी प्रकाशन’ से बख्शी रचनावली के रूप में प्रकाशित है. 】
■■■ ■■■