कृपया ध्यान दें! 1अगस्त से बदल जाएंगे कई जरूरी नियम, सीधा होगा जेब पर असर, पढ़े पूरी खबर.
कल रविवार के दिन से अगस्त महीने की शुरुआत होने वाली है. नए महीने के पहले दिन से बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े कई नियम और आम जिंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है. बैंकों में होने वाले इस बदलाव से आपको कुछ मुश्किलें भी आ सकती हैं और आपकी जेब पर बोझ भी बढ़ सकता है. ऐसे में जान वीजिए कि अगस्त की इस एक तारीख से किन-किन नियमों में बदलाव होने वाला है.
1 अगस्त से बदल जाएगा सैलरी से जुड़ा नियम,
1 अगस्त से सैलरी के नियमों में बदलाव की तैयारी कर ली है। नए नियम के मुताबिक अब रविवार और सरकारी छुट्टी के दिन भी सैलरी क्रेडिट होगा। यानी सैलरी आने वाले दिन अगर रविवार या सरकारी छुट्टी भी पड़ती है तो अब दिक्कत नहीं। उस दिन भी कर्मचारियों के खाते में सैलरी ट्रांसफर किया जाएगा। RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीरिंग हाउस (NACH) का नियम बदल दिया है।
ATM से कैश निकालना होगा महंगा,
RBI ने बैंकों से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया है। अब आपको एटीएम से कैश निकलने पर पहले से अधिक चार्ज चुकाना होगा। बैंक ने इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी का फैसला किया है। आपको बता दें कि इंटरचेंज फीस ऐसा शुल्क होता है, जो बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट प्रोसेस करने के लिए मर्चेंट्स से लेता है। नए नियम के मुताबिक 1 अगस्त से अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद किसी भी तरह का फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने पर पहले से अधिक चार्ज चुकाना होगा।
डोर स्टेप सर्विस हुई महंगी,
1 अगस्त से पोस्ट ऑफिस ने डोर स्टेप सर्विस के चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है। 1 अगस्त से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की डोर स्टेर सर्विस के लिए अधिक फीस चुकानी होगी। अब से हर डोरस्टेप सर्विस के लिए ग्राहकों को 20 रुपए के साथ जीएसटी सर्विस चार्ज के तौर पर देना होगा।
LPG के दामों में बदलाव,
हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 अगस्त को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा। एक बार फिर से अगस्त की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतें जारी करेंगी।
ICICI की सर्विस होगी महंगी,
1 अगस्त से निजी सेक्टर के बैंक ICICI बैंक की सेवा महंगी हो जाएगी, 1 अगस्त से ICICI बैंक ब्रांच में जाकर हर महीने 4 ट्रांजैक्शन ही फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन के लिए 150 रुपए का शुल्क चुकाना होगा।