नीरज चोपड़ा की जीत की खुशी में पेट्रोल पंप मालिक ने किया यह ऐलान, फ्री में मिलेगा अब पेट्रोल.
टोक्यो ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा पर हर देशवासी को गर्व है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ऑलिंपिक एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर 121 साल का सूखा खत्म कर दिया। उन्होंने जेवलिन में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ भारत को टोक्यो में पहला गोल्ड दिलाया। अब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर नीरज नाम के लोगों की भी चांदी कर दी है और नीरज नाम के लोगों को फ्री में पेट्रोल दिया जा रहा है।
गुजरात के भरूच के एक पेट्रोल पंप मालिक ने ऐलान किया है कि जो भी नीर नाम का व्यक्ति उनके पेट्रोल पंप पर आएगा, उसे पेट्रोल और डीजल मुफ्त में दिया जाएगा। यह ऑफर सोमवार तक ही लिमिटेड है। तेल भरवाते वक्त आपको अपना पहचान पत्र दिखाना होगा जिसके बाद आपको फ्री में तेल मिल जाएगा।
दरअसल, इस वक्त पूरा देश नोरज चोपड़ा के गोल्ड जीतना का अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहा है। गुजरात के भरुच में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने इस जश्न में यह अनोखा अंदाज चुना है। उन्होंने नीरज नाम के हर व्यक्ति को 501रुपए तक का पेट्रोल या डीजल बिलकुल मुफ्त में देने का फैसला किया है। इस संबंध में भरुच के नेतरंग इलाके में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप के मालिक ने यह ऑफर दिया है। इस पेट्रोल पंप के मालिक का नाम अयूब पठान है। इन्होंने रविवार को एक बोर्ड लगा कर इस ऑफर की सूचना दी। लेकिन यह ऑफर सोमवार तक ही वैलिड है।
इसकी अलावा गुजरात के ही जूनागढ़ में गिरनार रोप-वे में नीरज नाम के लोगों के लिए फ्री राइड का एलान किया गया है। नीरज नाम का व्यक्ति अपना आईडी दिखा कर फ्री राइड का लुफ्त उठा सकता है।