जिन कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण से हुई उनके परिजनों के लिए है CPR स्कीम, जानें इसके बारे में.
जिन परिवारों ने कोविड के कारण घर के कमाई करने वाले सदस्य को खो दिया है, उन परिवारों की मदद करने के लिए भारत सरकार ने कई घोषणाएं की है। इन उपायों के तहत कोविड के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को पेंशन दी जाएगी और इसके साथ ही बढ़ा हुआ बीमा मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के तहत मिलेगी पारिवारिक पेंशन,
इन परिवारों के लिए एक सम्मानपूर्वक जीवन सुनिश्चित करने और अपने जीवन स्तर को अच्छा बनाए रखने में मदद करने के लिए भारत सरकार तत्पर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम पेंशन योजना का लाभ अब उन लोगों तक भी पहुंचाया जा रहा है जिनकी मृत्यु कोविड के कारण हो गई है। इन व्यक्तियों के आश्रित परिवार को मौजूदा मानदंडों के अनुसार पेंशन दिया जाएगा। उन्हें संबंधित कर्मचारी या कामगार के औसत दैनिक वेतन या पारिश्रमिक के 90 प्रतिशत पेंशन का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ 24 मार्च 2020 से 24 मार्च 2022 तक इस तरह के सभी मामलों के लिए लागू होगा।
अधिकतम बीमा लाभ की राशि 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए की गई,
पेंशन की सुविधा के साथ ईडीएलआई योजना के तहत मिलने वाले बीमा लाभों को बढ़ाने के साथ-साथ उदार बना दिया गया है। अन्य सभी लाभार्थियों के अलावा यह योजना विशेषकर उन कर्मचारियों के परिवारों की मदद करेगी, जिन्होंने कोविड के कारण अपनी जान गंवा दी है। यही नहीं, अधिकतम बीमा लाभ की राशि को भी 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया है। 2.5 लाख रुपये के न्यूनतम बीमा लाभ के प्रावधान को 15 फरवरी 2020 से लागू कर दिया गया है और यह अगले तीन वर्षों के लिए लागू होगा।
अव्यवस्थित क्षेत्रों के कामगारों को भी मिलेगा लाभ,
अव्यवस्थित क्षेत्रों के कामगारों के परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। ठेके पर काम करने वाले और आकस्मिक कामगारों के परिवारों को लाभान्वित करने के लिए केवल एक ही प्रतिष्ठान में निरंतर रोजगार करने की शर्त को उदार बना दिया गया है। अब इसका लाभ उन कर्मचारियों के परिवारों को भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिन्होंने अपनी मृत्यु से पहले पिछले 12 महीनों में अपनी नौकरी बदल दी थी। इन योजनाओं के विस्तृत दिशा-निर्देश श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी किए जा रहे हैं।
सरकार इन सभी परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी: प्रधानमंत्री,
बता दें, 29 मई को ही सरकार ने ‘बच्चों के लिए पीएम केयर्स’ योजना के तहत कोविड की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की आर्थिक रूप से सहायता के लिए कई घोषणाएं की हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार इन सभी परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि इन योजनाओं के जरिए इन परिवारों के सामने आने वाली वित्तीय कठिनाइयों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।