आज से 31 तारीख तक पूरे 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट.
अगर आपको भी कल-परसों बैंक में कोई जरूरी काम निपटाने हैं, तो उसे आज ही पूरा कर लीजिए. क्योंकि बैंक लगातार अगले पांच दिन बंद तक रहने वाले हैं. हालांकि, देश के सभी राज्यों में ऐसा नहीं होगा. कई राज्यों में बैंक का कामकाज जारी रहेगा. मगर कुछ राज्यों में स्थानीय त्योहार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा. बैंकिंग अवकाश विशिष्ट राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करते हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग हो सकते हैं. ऐसे में आप भी छुट्टियों वाली लिस्ट देख ही लीजिए.
अगस्त महीने की शुरुआत ही बैंकों के अवकाश से हुई थी. 1 अगस्त रविवार की साप्ताहिक छुट्टी थी. अगस्त के महीने में रविवार की 5 छुट्टियां हैं. इनमें से तीन बीत चुकी हैं और दो बची हैं. अब 22 और 29 अगस्त को बैंक रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन बंद रहेंगे. लेकिन त्योहारों के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक के कामकाज बंद रहेंगे.
देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट,
– 19 अगस्त: मुहर्रम (त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्य)
– 20 अगस्त: ओणम (कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु)
– 21 अगस्त: तिरुवोनम (केरल)
– 22 अगस्त: साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
– 23 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती (केरल में छुट्टी)
– 28 अगस्त: महीने का चौथा शनिवार
– 29 अगस्त: रविवार
– 30 अगस्त: जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर,
रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद.
– 31 अगस्त: श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद.