WhatsApp पर आ रहे हैं यह धांसू फीचर्स, बिल्कुल बदला बदला सा होगा अंदाज.
व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऐप है जो लोगों को अलग रखने का काम करता है। मैसेज से लेकर वीडियो कॉल तक कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको खुद से दूरी नहीं बनाने देते। समय-समय पर, कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नई सुविधाएँ पेश करती है या मौजूदा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उन्हें अपडेट करती है। इस साल भी व्हाट्सएप में कई ऐसे फीचर होंगे जो इस ऐप को इस्तेमाल करने के अनुभव को पहले से काफी बेहतर बनाएंगे। आइए जानते हैं WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स के बारे में।
WhatsApp ट्रैकिंग वेबसाइट WaBeteInfo के मुताबिक, WhatsApp इस साल मल्टी डिवाइस 2.0 फीचर का वर्जन लेकर आ रहा है। यह फीचर यूजर्स को एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर चलाने की सुविधा देता है। यह सुविधा अभी परीक्षण के चरण में है। कंपनी पहले ही मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पेश कर चुकी है।
फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की तरह अब यूजर्स को भी व्हाट्सएप पर मैसेज रिएक्शन फीचर मिलेगा। इससे यूजर्स किसी भी मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे। इसके अलावा, आप स्टिकर, GIF और इमोजी का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है कि यूजर्स जल्द ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
बता दें कि WhatsApp अपने यूजर्स के लिए मिस्ड ग्रुप कॉल फीचर लेकर आ रहा है। अगर कोई आपको कॉल करता है और आप किसी कारण से कॉल मिस कर देते हैं, तो आप इस खास फीचर से दोबारा जुड़ सकते हैं। यह फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगाव्हाट्सएप एक और विशेष फीचर का परीक्षण कर रहा है जिसे रीड लेटर फीचर कहा जाता है। कंपनी इस फीचर को आर्काइव चैट फीचर से बदलना चाहती है। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है।