■देश के जाने माने पत्रकार उपन्यासकार, राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव ईश मधु तलवार का आकस्मिक निधन.
कम समय में देश विदेश में ख्याति अर्जित करने वाले दिग्गज पत्रकार,कथा कार व राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव ईशमधु तलवार का कल रात निधन हो गया। रात दो बजे उन्हें घर पर ही दिल का दौरा पड़ा और उनके पुत्र डॉ अनीश जब अस्पताल ले जा रहे थे तब रास्ते में ही उनका निधन हो गया।आज 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हँसते खिलखिलाते तलवार साहब एक जिंदादिल इंसान थे राजनीतिक कहानियों का सफर’ (संपादक:तरसेम गुजराल,प्रकाशक:इंडिया नेटबुक्स) में उनकी कहानी ‘जीरो लाइन’ बेहद चर्चित है
ईशमधु तलवार सक्रियता के पर्याय थे।’नवभारत टाइम्स’ (जयपुर संस्करण) में मुख्य संवाददाता व ई टीवी (राजस्थान ) के संपादक रहे ईशमधु तलवार देश में पहली बार शुरू हुए समानांतर साहित्य उत्सव के जनक थे जिसके अब तक चार आयोजन हो चुके हैं।’लाल बजरी की सड़क’ व ‘रिनाला खुर्द’ उनकी चर्चित पुस्तकें हैं।संगीतकार दान सिंह को गुमनामी के अंधेरे से निकाल कर चर्चा के केंद्र में लाने का जरूरी काम हिंदी के इस योद्धा पत्रकार ने ही किया था।14 सितंबर 2021को ही हिंदी दिवस के अवसर पर राजस्थान में उन्हें एक आयोजन में “विजयदान देथा” सम्मान से नवाजा गया।
सबसे मिलने जुलनेवाले और होंठो पर एक सतत मुस्कान रखनेवाले शख्स अचानक रुलाकर चले जाएंगे ऐसी उम्मीद नहीं थी।
इसी 14 अक्टूबर को आपका 65 वां जन्मदिन आने वाला था ।
सहसा उनके जाने से प्रगतिशील लेखक संघ परिवार व समूचा पत्रकार जगत स्तब्ध है इस अपूरणीय क्षति से लेखक परिवार भावविह्वल है ।
[ ●परमेश्वर वैष्णव,संगठन सचिव छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ,छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●