अगर आपके पास है 50 पैसे का ये सिक्का तो पल भर में बन सकते हैं लखपति, जानिए क्या है तरीका.
दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें विदेशी सिक्के और नोट जमा करने का शौक होता है. ऐसे लोग सिर्फ शौक के लिए इन्हें अपने पास जमा करते हैं हालांकि, कई लोगों को जानकारी नहीं होती और इस वजह से अपने पास रखे खजाने का वो फायदा नहीं उठा पाते. हालांकि, आज हम आपको उस एक सिक्के के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगर आपके कलेक्शन में मौजूद है, तो आपकी किस्मत बदल सकता है. ये है यूके में चलने वाला द केव गार्डन का 50p वाला सिक्का.
द केव गार्डन को 2009 में लॉन्च किया गया था. केव गार्डन की शुरुआत यूके में 1759 में हुई थी. उसकी ओपनिंग के 250 साल पूरे होने की ख़ुशी में इस सिक्के को लॉन्च किया गया था. ऐसे कुल 2 लाख 10 हजार सिक्के बनाए गए थे. अब इन सिक्कों की कीमत इसके असल प्राइस से 284 गुना ज्यादा बढ़ गई है. इस सिक्के को eBay पर बेचा जा रहा है और इसे खरीदने वाले भी कई लोग हैं.
नीलामी में इंट्रेस्ट दिखा रहे लोग,
50p के इस यूनिक सिक्के को भले ही लाखों में बनाया गया था लेकिन अब मार्केट में ये काफी कम सर्कुलेशन में हैं. इस सिक्के में पत्तों से भरी शाखा देखी जा सकती है. इस सिक्के को रेयर माना जाता है. 12 सितंबर को इसे eBay पर सेल में लगाया गया था. वहां इसे खरीदने के लिए कई लोगों ने इंट्रेस्ट दिखाया. आखिरकार इसे अपनी कीमत से 284 गुना अधिक कीमत मिली.
ऑनलाइन बन सकते हैं लखपति,
सोशल मीडिया पर आपको ऐसी कई खबरें मिल जाएंगी, जिसमें पुराने सिक्के आपको रातोंरात लखपति बना सकते हैं. विदेशी सिक्के ही नहीं। भारत के भी ऐसे सिक्के जिनका निर्माण अब बंद हो चुका है या ऐसे सिक्के जिसे बनाने में किसी तरह की गलती हो गई हो, उसे भी ऑनलाइन बेचकर काफी पैसे कमाए जा सकते हैं. इसके लिए आप eBay से लेकर Shopclues तक जैसी साइट्स पर चेक कर सकते हैं अगर आप पुराने सिक्के जमा करने के शौक़ीन हैं, तो इन जगहों से आप अपने लिए सिक्के खरीद भी सकते हैं. या फिर चाहें तो पुराने सिक्के बेचकर पैसे कमा सकते हैं.