जानिए क्या है वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना, क्या फायदा मिलेगा और क्या डाक्यूमेंट्स जरूरी होंगे.
वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वकांशी योजना है, जिसके बारे में उन्होंने देश को स्वयं 15 अगस्त 2020 को बताया था. केंद्र सरकार जल्द ही पूरे देश में वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना को लागू कर सकती है. वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना से पहले मोदी सरकार द्वारा देश में वन नेशन-वन राशन कार्ड, वन नेशन-वन टैक्स यानि GST लाई जा चुकी है.
वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड या नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है?
वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड या नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत देश के सभी लोगों का एक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें आपका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड रहेगा. हेल्थ कार्ड भी आधार कार्ड की तरह होगा, जिसमें आपको 14 अंकों का यूनीक आईडी नंबर दिया जाएगा. इस हेल्थ कार्ड आपकी सारी पुरानी रिपोर्ट होगी.
कार्ड से आपको क्या फायदे होंगे?
– कार्ड में आपकी हेल्थ से जुड़ी पूरी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में दर्ज होती रहेगी, यानी आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री कार्ड में रहेगी। आप जब भी अस्पताल में इलाज कराने जाएंगे, तो आपको पुराने सभी रिकॉर्ड वहीं डिजिटल फॉर्मेट में मिल जाएंगे।
– डॉक्टर्स के पास आपकी पुरानी बीमारी, ट्रीटमेंट की हिस्ट्री, किन दवाओं से आपको एलर्जी है, इस तरह की पूरी जानकारी होगी। इससे डॉक्टरों को इलाज करने में काफी मदद मिलेगी।
– आपके मेडिकल रिकॉर्ड को देखकर ही कई चीजें डॉक्टर को पता चल जाएंगी। ऐसे में नई जांच में लगने वाला समय और पैसा बचेगा।
हेल्थ कार्ड कैसे बनेगा?
आप अपना हेल्थ कार्ड स्वयं बना सकते है. इसके लिए योजना शुरू होने के बाद आप NDHM की ऑफिशियल वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाकर खुद को रजिस्टर करके अपना हेल्थ कार्ड बना सकते है. इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से NDHM हेल्थ रिकॉर्ड ऐप डाउनलोड करके भी अपना हेल्थ कार्ड बना सकते है. साथ ही योजना शुरू होने के बाद सरकारी-निजी हॉस्पिटल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर भी हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे.
हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप स्वयं अपना हेल्थ कार्ड बनाना चाहते है तो आप उसके लिए NDHM की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्लीकेशन को ओपन करे और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना हेल्थ कार्ड आधार कार्ड के जरिए बनाना चाहते है या मोबाइल नंबर के जरिए. यहां आप अपनी इच्छा अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करके उसमें अपना आधार न. या मोबाइल न. इंटर करे.
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. OTP डालने के बाद एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपने डॉक्यूमेंट के हिसाब से जरूरी जानकारी भरनी होगी. जानकारी देने के बाद आपका हेल्थ कार्ड बन जाएगा.
हेल्थ कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज,
हेल्थ कार्ड बनाने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन ही होगी. इसमें आप अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर देकर अपना हेल्थ कार्ड बना सकते है. इस दौरान आपसे नाम, जन्म का साल, लिंग, पता जैसी सामान्य जानकारियां पूछी जाएगी. इसके आलावा आपको कोई भी डोक्युमेंट ऑफलाइन सबमिट नहीं करना है.
हेल्थ कार्ड में जानकारी कैसे अपलोड होगी?
बता दे कि अपना हेल्थ कार्ड बनाने के बाद आपको अपना अब तक का मेडिकल रिकॉर्ड खुद ही उसमें अपलोड करना होगा. एक बार कार्ड बन जाने के बाद आपके आगे के इलाज की जानकारी खुद ब खुद इसमें अपलोड हो जाएगी.
हेल्थ कार्ड सुरक्षित है?
NDHM के अनुसार हेल्थ कार्ड में स्टोर आपका डाटा सुरक्षित रहेगा. यह डाटा सेंट्रल नेटवर्क पर स्टोर किया जाएगा. कोई भी डॉक्टर आपका हेल्थ रिकॉर्ड बिना आपकी मर्जी के नहीं देख पाएगा. कोई भी डॉक्टर जब आपका हेल्थ रिकॉर्ड देखना चाहेगा तो उससे पहले आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. उस OTP को देखने के बाद ही डॉक्टर आपका रिकॉर्ड देख पाएगा. डॉक्टर आपका रिकॉर्ड सिर्फ देख ही पाएगा, उसे कॉपी या एडिट नहीं कर पाएगा.