बच्चों के लिए जल्द आने वाली है वैक्सीन! भारत बायोटेक ने पूरा किया ट्रायल.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन ही एकमात्र हथियार है। दुनिया के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। ऐसे में अभिभावकों को भी अपने बच्चों की चिंता सता रही है। इन सब के बीच एक अच्छी खबर है। भारत मेंं जल्द बच्चों के खिलाफ कोरोना वैक्सीन आ रही है। कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन के 2/3 चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है। भारत बायोटेक DCGI को अगले सप्ताह तक इससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
इसकी जानकारी मंगलवार को भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा एल्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए तैयार कोवैक्सीन के 2/3 चरण का ट्रायल पूरा हो गया है। आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले महीने तक फर्म के इंट्रानैसल वैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल समाप्त हो सकता है। आपको बता दें कि इंट्रानैसल टीका नाक में दिया जाने वाला टीका है जो एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा कर वायरस को शरीर के अंदर प्रवेश करने से रोकता है।
वहीं, भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के निर्माण के लिए इंडियन इम्यूनोलॉजिक्स और हेस्टर बायोसाइंसेज के साथ करार किया है। उन्होंने कहा कि हम इस महीने 3.5 करोड़ डोज की आपूर्ति कर रहे हैं। अगले महीने हम निश्चित रूप से 5.5 करोड़ डोज का उत्पादन करेंगे।