■केरल के वायनाड जिले की श्रीधन्या सुरेश के आईएएस बनने की कहानी को पढ़ें…
♀ मजदूर की बेटी है श्रीधन्या सुरेश
♀ 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस अफसर बनने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला.
♀ सरकारी स्कूल गांव पोजुथाना से पढ़ाई की,सेंट जोसेफ कॉलेज से जूलॉजी में स्नातक डिग्री.
♀ श्रीधन्या सुरेश,ऑल इंडिया रैंक 410.
श्रीधन्या सुरेश के माता-पिता मनरेगा के तहत मजदूरी करते थे.बेहद गरीब परिवार से हैं-श्रीधन्या. श्रीधन्या ग्रेजुएशन के बाद ‘कोझिकोड’ के ‘कालीकट यूनिवर्सिटी’ से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. श्रीधन्या कॉलेज के दिनों में ही सिविल सेवा में जाने का मन बना लिया था. आदिवासी हॉस्टल की वार्डन की नौकरी और क्लर्क का कार्य करते हुए ही सिविल परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी थी. वायनाड के आदिवासी हॉस्टल की वार्डन और अनुसूचित जनजाति विकास विभाग में क्लर्क की नौकरी करने वाली मजदूर की बेटी श्रीधन्या सुरेश आज़ आईएएस अफसर बन गई●
■■■ ■■■