केन्द्र सरकार का अहम फैसला, अब गाड़ियों में लगेंगे नींद का पता लगाने वाले सेंसर, पायलट की तरह होगी ड्राइवर्स की जॉब.
देश में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों के आंकड़ें चौकाने वाले है। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार कमर कस रही है। इसी बीच अब खबर आई है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय कमर्शियल वाहनों में ड्राइवर को नींद आने का पता लगाने वाले सेंसर लगवाने की तैयारियां कर रहा है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने अधिकारियों से यूरोपीय मानकों के अनुरूप कमर्शियल वाहनों में गाड़ी चलाते समय नींद आने का पता लगाने वाले सेंसर को लेकर नीति पर काम करने को कहा है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा है कि जिला सड़क समिति की बैठकें नियमित रूप से हो यह सुनिश्चित करने के लिए मैं मुख्यमंत्रियों और कलेक्टरों को पत्र भी लिखूंगा।चालकों की थकान कम करने के लिए पायलटों के समान वाणिज्यिक वाहनों के ट्रक चालकों के लिए ड्राइविंग घंटे तय करने पर जोर दिया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएं।