महत्वपूर्ण समाचार- अब 2 से 18 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका, मोदी सरकार से मिली मंजूरी,* जाने कब से शुरू होगा टीका लगने की प्रक्रिया.
3 years ago
156
0
कोवैक्सिन को 2-18 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है। कोविड-19 को लेकर गठित विशेषज्ञ समिति ने यह मंजूरी दी है। भारत बायोटेक ने सितंबर में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों को पूरा किया था। इसके बाद महीने की शुरुआत में ड्रग्स एंड कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के समक्ष परीक्षण डेटा जमा कराया था।
विशेषज्ञ पैनल ने कहा, “विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, समिति ने आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीके के बाजार प्राधिकरण को मंजूरी देने की सिफारिश की है।” आपको बता दें कि यह मेड इन इंडिया वैक्सीन दो खुराक में दी जाएगी। पहली और दूसरी खुराक के बीच 20 दिनों के अंतराल होगा।