इस दीवाली के मौके पर पोस्ट ऑफिस में खुलवाए अपना खाता, मिलेंगे बैंकों से ज्यादा ब्याज दर, जानें पूरी बात.
अगर आप भी आने वाले दिनों में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं को चुन सकते हैं। इन स्कीमों में न सिर्फ आपको अच्छा रिटर्न मिलता है, साथ ही इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित होता है.
अगर बैंक डिफॉल्ट होता है तो आपको सिर्फ 5 लाख रुपये ही वापस मिलते हैं। लेकिन डाकघर में ऐसा नहीं है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में बहुत कम राशि से निवेश की शुरुआत की जा सकती है।
आप डाकघर में बचत खाता भी खोल सकते हैं। इसमें आपको बड़े बैंकों से बेहतर ब्याज मिलेगा। उदाहरण के लिए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1 लाख रुपये तक के जमा खाते पर 2.75 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जबकि डाकघर में बचत खाते पर आपको 4 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।
सेविंग अकाउंट को देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है। डाकघर बचत खाते में अर्जित 10,000 रुपये का ब्याज पूरी तरह से कर मुक्त है।
ब्याज की दर,
डाकघर में बचत खाता खोलने पर व्यक्तिगत या संयुक्त खातों पर 4% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दर प्राप्त होगी।
निवेश राशि,
डाकघर में बचत खाता खोलने के लिए आपको कम से कम 500 रुपये जमा करने होंगे।
कौन खोल सकता है खाता,
डाकघर की इस योजना में एक वयस्क, अधिकतम दो वयस्क एक संयुक्त खाता खोल सकते हैं। इसके अलावा नाबालिग की ओर से अभिभावक, कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक या 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग की ओर से अपने नाम से डाकघर बचत खाता खुलवा सकते हैं.
योजना की विशेषताएं,
– इस योजना में सिंगल को ज्वाइंट या ज्वाइंट से सिंगल अकाउंट में नहीं बदला जा सकता है।
– डाकघर में बचत खाता खोलते समय नामांकन अनिवार्य है।
– नाबालिग को वयस्क होने पर नया खाता खोलने का फॉर्म जमा करना होगा।
– उसे संबंधित डाकघर में अपने नाम के केवाईसी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
– इस खाते से न्यूनतम निकासी 50 रुपये है।
– योजना में अधिकतम कितनी भी राशि जमा की जा सकती है।
– डाकघर बचत खाते में चेकबुक, एटीएम कार्ड, ई-बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग, आधार से लिंक, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित प्रपत्र डाकघर में जमा करना होगा।