■भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा डॉ. पीसी लाल यादव की पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति’ पुरस्कृत होगी.
भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय राजभाषा प्रभाग द्वारा संस्कृति विषयक मौलिक हिन्दी पुस्तक लेखन पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 के लिए छत्तीसगढ़ के सुपरिचित साहित्यकार व संस्कृति कर्मी डॉ.पीसी लाल यादव की पुस्तक ” छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति ” का चयन किया गया है। इस पुस्तक का प्रकाशन छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति व पुरातत्व विभाग के आर्थिक सहयोग से हुआ है। ” छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति “कृति लोक साहित्य व लोक संस्कृति के अध्येताओं, प्रतियोगी परीक्षार्थियों व शोधार्थियों के लिये काफी उपयोगी सिद्ध हुई है।अब इसका दूसरा संस्करण भी शीघ्र प्रकाशित होने वाला है।
उल्लेखनीय है कि डॉ.पीसी लाल यादव वरिष्ठ अंचल के साहित्यकार व सँस्कृति कर्मी हैं। इनकी अब तक 35 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। “छ्त्तीसगढ़ की लोक संस्कृति” का भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा पुरस्कार के चयन होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। आगामी माह में पुरस्कार वितरण का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में किया जायेगा।
■■■ ■■■