अच्छी ख़बर! अब ट्रेन में सोते हुए आपको नही डिस्टर्ब कर सकेंगे टीटीई, जाने इसके पीछे की वजह.
3 years ago
202
0
टीटीई को केवल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच ही टिकटों को सत्यापित करने का अधिकार है। रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार सुबह से जो यात्री यात्रा कर रहे हैं उन्हें टीटीई भी सोते हुए डिस्टर्ब नहीं कर सकता क्योंकि टीटीई के पास सभी पैसेंजरों की सूची होती है जिसमें उन्हें पता होता है कि किस सीट पर कौन सा यात्रा कहां से कहां तक की यात्रा कर रहा है।