अभी तक 55 से भी अधिक देशों में फैल चुका है दक्षिण अफ्रीका कोरोना वैरिएंट, अमेरिका के 18 से भी अधिक राज्यों में मिले हैं इनके मरीज, WHO ने कह दी बड़ी बात
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रिपोर्ट में कहा कि यूरोपीय क्षेत्र में कोरोना वायरस के केस और मरने वालों की संख्या में गिरावट आई है। डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र में यूरोप और मध्य एशिया के 53 देश हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार तक यूरोप के 18 देशों में ओमिक्रॉन के कुल 212 मामले पाए गए थे। इन सभी मरीजों में हल्के लक्षण थे। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते इस क्षेत्र में संक्रमण के मामलों में दो प्रतिशत और मौतों में तीन प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। इस दौरान 26 लाख संक्रमित मिले और 29,000 मौतें हुईं। इनमें से ज्यादातर जर्मनी और ब्रिटेन में दर्ज की गईं। यूरोप में मध्य अक्टूबर के बाद से ही संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
ओमिक्रॉन वैरिएंट अमेरिका के 19 राज्यों में फैल चुका है। यूएस के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के निदेशक रोशेल वालेंक्सी ने इसकी जानकारी दी। कहा कि इस समय देश में हर दिन एक लाख नए केस मिल रहे हैं। जिनमें 99% डेल्टा वैरिएंट के केस हैं।