चंद मिनटों में डाउनलोड करें COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट, ये रहा प्रोसेस
कोरोना महामारी ने भारत समेत पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाई है. एक साल तक हमारे पास इसका कोई बचाव का सटीक तरीका नहीं था. लेकिन, साल 2021 की शुरुआत में ही हमारे देश में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए बेहद कारगर हथियार हमें मिला. हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन बनाने में बड़ी सफलता हासिल की. इसके बाद धीरे-धीरे देश में टीकाकरण प्रोग्राम ने तेजी पकड़नी शुरू की.
अब तक देश में 120 करोड़ से ऊपर कोरोना का टिका लगाया जा चुका है. हमारे देश में कोरोना के दो टीके लगाए जा रहे हैं. इसके बाद आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
इस तरह करें वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड,
– कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें.
– इसके बाद ओपन कर अपना Registered करें.
– इसके बाद Cowin टैब पर क्लिक करें.
– यहां आपसे 13 अंको की बेनिफिशियरी आईडी मांगी जाएगी.
– इसके बाद इसे दर्ज कर Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने वैक्सीन सर्टिफिकेट खुल जाएगा.
– आप Download पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करें.
– इसके बाद आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.