भारत में लगेगा लॉकडाउन! प्रतिदिन मिल सकते हैं 14 लाख कोरोना संकर्मित, नीति आयोग ने कह दी बड़ी बात, दी चेतावनी
दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नीति आयोग का बड़ा बयान सामने आया है।
नीति आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ वीके पॉल ने कहा कि “… अगर हम यूके में प्रसार के पैमाने को देखें और यदि भारत में भी ऐसा ही प्रकोप है, तो हमारी आबादी को देखते हुए, हर दिन 14 लाख मामले होंगे …।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में देश में कोरोना वायरस के हालात से संबंधित जानकारियां साझा कीं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 20 दिनों से रोज सामने आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 10 हजार से नीचे रही है। वहीं, कोरोना के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के 11 राज्यों में 101 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर यूके में आज 93,045 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। लगातार नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा सकती है।