नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमेटी का दावा ‘कोविड’ की तीसरी लहर जनवरी-2022 से
3 years ago
264
0
■राष्ट्रीय न्यूज़
नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमेटी पैनल ने दावा किया है देश में ‘कोविड’ की तीसरी लहर ‘ओमीकॉन’ की वजह से आएगी. कमेटी के प्रमुख एम.विद्यासागर ने कहा- ‘जैसे-जैसे डेल्टा वैरियंट की जगह लेगा,रोजाना केस बढ़ेंगे. तीसरी लहर जनवरी-2022 से शुरूआत में आ सकती है. आईआईटी हैदराबाद के प्रो.एम.विद्यासागर ने कहा-तीसरी लहर पहले के मुकाबले कम होंगे,दूसरी लहर से कम घातक होगी●
●●● ●●●