भारत के दिग्गज क्रिकेटर एवं पूर्व कप्तान कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती
3 years ago
338
0
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। भारत के पूर्व कप्तान को वुडलैंड हॉस्पिटल कोलकाता में हल्के लक्ष्णों के साथ भर्ती कराया गया है। गांगुली को इस साल जनवरी के बाद तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उन्हें सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद दो बार भर्ती कराया गया था।
गांगुली की तब कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई थी। 20 दिन बाद फिर गांगुली को सीने में ऐसा ही दर्द हुआ, जिसके कारण 28 जनवरी को एंजियोप्लास्टी का दूसरा दौर हुआ। इस प्रक्रिया के दौरान, दो धमनियों में दो स्टेंट लगाए गए।