■देश फिर कर्फ्यू की राह पर….छत्तीसगढ़ में भी लौटा नाइट कर्फ्यू. ■दुर्ग,रायपुर,बिलासपुर,राजगढ़ में नाइट कर्फ्यू,धारा 144,स्कूल बंद,जुलूस-जलसे पर बैन,आंगनबाड़ी लाइब्रेरी औऱ स्वीमिंगपूल भी बंद. ■सामाज़िक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध. ■मास्क नहीं तो कार्यवाई.
3 years ago
332
0
तीसरी लहर के संकेत के साथ आखिरकार देश कर्फ्यू की ओर दस्तक देने लगा है. छत्तीसगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू लग चुका है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हालात को देखते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं. निर्देश शासनस्तर पर आदेश भी जारी हो गया. छत्तीसगढ़ के 4 जिलों रायपुर,दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में ज्यादा बंदिशें के साथ सभी इलाकों में नाइट कर्फ्यू.
देश में ‘कोरोना’ के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ता देख दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार,पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक,गोवा,हरियाणा, तेलंगाना, झारखंड में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
मुंबई में लॉकडाउन की तैयारी चल रही है.
पंजाब छत्तीसगढ़ के साथ दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है●
■■■ ■■■