ओमिक्रॉन कोरोना वैरियंट बदल रहा अपना स्वरूप, नए म्यूटेशन की हुई…, बढ़ेगा और खतरा
कोरोना और खासकर ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर चल रही जंग में एक नया मोड़ आ गया है. अब एक शोध में पता चला है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट म्यूटेट हो रहा है और ये खुद को पूरी तरह से बदल रहा है. ऐसे में ये और भी घातक हो सकता है. दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर की गई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है. एलएनजेपी अस्पताल के डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जनवरी में अभी और बचाव की जरूरत है, आने वाले समय में खतरा बढ़ भी सकता है.
डॉ. सुरेश ने बताया कि जब भी कोई वायरस खुद को म्यूटेट करता है तो उसको समझना और उससे लड़ना मुश्किल हो जाता है. ओमिक्रॉन वेरिएंट खुद को म्यूटेट कर रहा है. रिसर्च में पता चला है कि इसमें पहले 35 म्यूटेशन थे जो अब 36 हो गए हैं. डॉ. सुरेश ने कहा कि अब इस ओमिक्रॉन के इस म्यूटेशन को समझना होगा और ये कितना खतरनाक हो सकता है ये भी पता करना होगा.
डॉ. सुरेश ने बताया कि जनवरी में फिलहाल मामलों में कुछ तेजी देखी जा सकती है. लेकिन फरवरी में वहीं मामलों की संख्या में कमी आएगी. गौरतलब है कि गुरुवार तक राजधानी में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 28867 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं 31 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. स्वास्थ्ये विभाग के अनुसार एक दिन में 98832 सैंपलों की जांच की गई, इसमें से 29.21 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव मिले. वहीं कोरोना को हरा अस्पताल से घर पहुंचने वालों की संख्या 22121 रही.
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने ने उम्मीद जताई है कि शुक्रवार को राजधानी में मिलने वाले कोरोना के मामले 25 हजार से कम होंगे.