• National
  • क्या आप भी अपने वोटर आईडी कार्ड में बदलना चाहते हैं घर का पता, बस घर बैठे इस तरह करें अपना काम

क्या आप भी अपने वोटर आईडी कार्ड में बदलना चाहते हैं घर का पता, बस घर बैठे इस तरह करें अपना काम

3 years ago
608

अगर आप भी वोटर आईडी कार्ड में बदलाव करना चाहते हैं तो ऑनलाइन (अपने काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए जानते है घर का पता चेंज करने के पूरे प्रोसेस के बारे में-

-वोटर आईडी में बदलाव करने के लिए सबसे पहले आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Service Portal) www.nvsp.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद यहां आप ‘Correction of entries in electoral roll’ सेक्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद आपको फॉर्म 8 दिखाई देगा. इसपर क्लिक करें.
-इसके बाद इस पर क्लिक करें. आपको वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा.
-इसके बाद आप राज्य, विधानसभा या संसदीय क्षेत्र की जानकारी फील करें.
-इसके बाद इलेक्टोरल रोल (Electoral Roll Number) का नंबर, जेंडर, परिवार में माता-पिता या पति की जानकारी भरें.
-इसके बाद जिस जानकारी को बदलना है उसका चुनाव करें.
-इसके बाद मोबाइल नंबर और Email Id दर्ज करें.
-इसके बाद इसे submit करें.
-आपकी जानकारी के वेरिफिकेशन के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़