किसान नेता टिकैत मार्च में आएंगे छत्तीसगढ़? दिल्ली से लौटने के बाद रायपुर के किसान करेंगे आगे की पूरी रणनीति का खुलासा, जाने उनकी 8 सूत्रीय मांग
छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर प्रभावित किसानों का आंदोलन अब भी जारी है. उनका कहना है की सरकार ने उनकी प्रमुख मांगो को पूरा न कर उन्हें धोका दिया है. साथ ही किसानों ने दिल्ली जा कर किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव से मुलाकात की है. उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत को उनके आंदोलन से जुड़ने का आमंत्रण दिया है जिसे उन्होंने स्वीकार लिया है. राकेश टिकैत का कहना है की वह विधानसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद रायपुर आएंगे और किसानों का उनके आंदोलन में अपना समर्थन देंगे.
नवा रायपुर के किसान पिछले 52 दिनों से अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन कर रहे है. वही अंदेशा लगाया जा रहा है की किसान नेता राकेश टिकैत 7 मार्च के बाद रायपुर आ सकते है. वह दिल्ली रवाना हुए किसानों की वापस आज होने वाली है.
किसानों की मांग –
2005 से स्वतंत्र भूमि खरीद-बिक्री पर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाया जाए.
प्रभावित 27 गांवों को घोषित शहरी क्षेत्र की अधिसूचना रद्द की जाए.
पूरी ग्रामीण बस्ती को पट्टा दिया जाए.
प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को 1200 वर्ग फुट विकसित भूमि वितरित की जाए.
आपसी सहमति से अर्जित भूमि के अनुपात में शुल्क आवंटन, भूमि अधिग्रहण.
अधिग्रहित भूमि पर वार्षिकी राशि का भुगतान तत्काल किया जाए.
अधिकार प्राप्त समिति की 12वीं बैठक के निर्णयों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए.
जिन भूमि मालिकों को मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें चार.
जानकारी के अनुसार, यह बताया गया है की दिल्ली से वापसी के बाद किसान अपने आंदोलन के आगे की रणनीति का खुलासा करने वाले है.