






10 हजार रुपए 10 सालों में दे सकते हैं आपको 16 लाख रुपये, जाने इस योजना के बारे में

पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम है पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट . पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में केवल 10,000 रुपये के हर महीने निवेश पर आप अगले 10 सालों में 16 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस अपने यहां आरडी पर 5.8 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. यह ब्याज कंपाउंडिंग तिमाही आधार पर दिया जाता है. ऐसे में अगर आप हर महीने 10,000 रुपये जमा करते हैं तो 5 साल के बाद ब्याज मिलाकर आपको करीब मैच्योरिटी (Maturity) पर 6.96 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें 97 हजार रुपये केवल ब्याज (Interest Money) के होंगे. वहीं आगे 5 साल तक के लिए और आरडी (RD) को बढ़ा देते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 16.26 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें करीब 4.26 लाख रुपये आपको केवल ब्याज के ही मिलेंगे. आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस में आप आरडी 5 सालों के लिए खोल सकते हैं जिसे बाद में आप 10 में बदलाव भी सकते हैं.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़