■कोरोना ‘बूस्टर’ : 10 अप्रैल से 18+ सभी को. ■60 से कम उम्र वालों को बूस्टर डोज़ निजी सेंटरों पर.
■’कोविडशील’,’कोवेक्सीन’ और ‘स्पूतनिक-V’ के लिए निजी सेंटरों पर निर्धारित रु.देकर लगाने होंगे.
■’बूस्टर’ डोज अनिवार्य नहीं है.
■’बूस्टर’ डोज, दूसरे खुराक लगने के 9 महीने बाद ही पात्रता.
■हेल्थकेयर वर्कर्स,फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ को फ्री ‘बूस्टर’ डोज टीकाकरण कार्यक्रम चलता रहेगा.
■’बूस्टर’ डोज की कीमत 600+ टैक्स+जीएसटी+सर्विस चार्ज के साथ उपलब्ध होंगे.
‘कोरोना’ महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए, अब 18+ वालों के लिए’बूस्टर’ डोज लगाने का अभियान 10 अप्रैल 2022 से शुरू किया जा रहा है.
18+ वाले निजी सेंटरों पर जाकर यह टीका लगवा पायेंगे.
‘बूस्टर’ डोज की पात्रता उन्हें ही होगी,जिन्होंने दूसरी डोज लगाये 9 महीने हो गई है.
‘कोविड-19’ की ‘बूस्टर’ डोज लेना अनिवार्य नहीं होगा,यह लोगों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह ‘वैक्सीन’ की तीसरी डोज़ लेना चाहते हैं कि नहीं.
10 अप्रैल से आरंभ हो रहा ‘बूस्टर’ डोज़ अभियान.
■■■ ■■■