■बाल योग शाला बोदल[गाड़ाडीह] में ग्रीष्मकालीन योग शिविर का आयोजन.
बाल योग शाला बोदल (गाड़ाडीह) में विगत कई वर्षों से नियमित योग कक्षा का आयोजन हो रहा है विगत 20 दिनों से वर्ष 2022 का ग्रीष्मकालीन सत्र प्रारंभ हुआ है इस योग कक्षा में रोजाना 21 बच्चे सम्मिलित होते हैं एवं इस योग कक्षा में पहली कक्षा के छोटे छोटे बच्चों से लेकर ,कक्षा 12वीं तक की छात्राएं सम्मिलित होती हैं इस योग कक्षा का संचालन योग शिक्षक श्री लाला राम वर्मा एवम सहयोगी श्री आनन्द ठाकुर,परमेश्वर साहू,श्री शिव देवांगन के साथ हो रहा है, वर्तमान सत्र में अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी छात्र मर्रा निवासी धीरेंद्र वर्मा एवं बेलौदी निवासी शिवम नायक का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है, बाल योग शाला बोदल के बच्चे राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहरा चुके हैं.
इस सत्र में प्रमुख रूप में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी चल रही है जिसमे बच्चों को प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया जा रहा है,योग का महत्व,
योग शिक्षक श्री लाला राम वर्मा बताते हैं कि योग, इस रासायनिक युग मे जीवन का अभिन्न अंग है, जिससे हमें अनेक प्रकार के रोगों से लड़ने में मदद मिलता है एवं शरीर का संतुलन बना रहता है.