अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में भिलाई शहर का बड़ा योगदान, बड़े से बड़े भूकंप का भी नही होगा कोई असर, पढ़े पूरी खबर
अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ का भिलाई स्टील प्लांट से हो रहा है लोहे की सप्लाई. अभी तक 190 टन टीएमटी स्टील भेजा जा चुका है. यह भिलाई के लिए गर्व की बात है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण कार्य में भिलाई के स्टील का प्रयोग किया जा रहा है.
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण की मजबूती के लिए विशेष तरह के स्टील का उपयोग किया जा रहा है जिसके लिए सेल-बीएसपी द्वारा अब तक विभिन्न आयामों के 550 डी ग्रेड की लगभग 190 टन टीएमटी बार की सप्लाई कर चुका है. इस परियोजना के लिए टीएमटी बार का उत्पादन प्लांट के आधुनिक बार एंड रॉड मिल और मर्चेंट मिल दोनों में किया गया है. आपूर्ति की गई सामग्री में बार एंड रॉड मिल में उत्पादित 550 डी ग्रेड के 12 मिमी व्यास वाले लगभग 120 टन टीएमटी बार और मर्चेंट मिल में उत्पादित समान ग्रेड वाले 32 मिमी व्यास वाले लगभग 65 टन टीएमटी बार शामिल हैं.